
सेवानिवृत्त लिपिक रामप्यारे कश्यप को जनपद परिवार ने दी बिदाई।
दिनेश बारी/ न्यूज रिपोर्टर/जनपद पंचायत कार्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत रामप्यारे कश्यप के कार्यकाल पूरा होने पर 31 मई दिन बुधवार को जनपद परिवार ने ससम्मान सहृदयता के साथ बिदाई दी।
इस मौके पर जंप मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज पंचायत निरिक्षक अनिल वर्मा, करारोपण अधिकारी मनोहर पैकरा ,बबूला राम, लिपिक सीताराम एक्का, मौरन बाबू, मांझी बाबू, सचीव अनील गुप्ता, मनरेगा कर्मी तकनीकी सहायक, सेवा निवृत्त रामप्यारे कश्यप के परिजन जनपद कार्यालय के समस्त स्टाप उपस्थित रहे।