
बूथ कार्यकर्ता ही कांग्रेस की असली ताकत – आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दारगांव में अयोजित जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथी बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर विधायक निधि से स्वीकृत सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण का नारियल तोड़ भूमिपूजन कर छात्राओं को सरस्वती योजना अंतर्गत सायकल वितरण किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी के बीच आकर मुझे जो प्रश्नाता हो रही उसे मैं बया नहीं कर सकता, आप सभी के आशीर्वाद से 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में आप सभी ने अपने बेटा, अपने भाई को प्रचंड मतों से जीताकर छत्तीसगढ़ के विधानसभा में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करने का अवसर दिया हैं, उसके लिए मैं हमेशा आप सभी का ऋणी रहूंगा। संगठन की बूथ कमेटी जितनी अधिक मजबूत होगी उतना ही संगठन अधिक मजबूत होगा। प्रत्येक बूथ/जोन/सेक्टर में अध्यक्ष सहित 21 की कार्यकारणी होनी हैं, जिसमें अध्यक्ष, सचिव, तीन उपाध्यक्ष, तीन सचिव, तीन सहसचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक आईटी सेल प्रभारी एवं नौ कार्यकारणी सदस्य होंगे। प्रत्येक बूथ में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित व अधिक होना चाहिए, कार्यकर्ताओं के मेहनत के दम पर हम सरकार बनाने में सफल हुए और आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में आप सभी के मेहनत और आशीर्वाद से चुनाव में जीत दर्ज कर प्रदेश में पुन: कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो नारा दिया हैं अब की बार 75 पार आप सबके आशीर्वाद व सहयोग से सार्थक बनाते हुए बेमेतरा विधानसभा सीट में जीत कर प्रदेश सरकार बनाने में महतवपूर्ण भूमिका निभानी होगी। छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री बना हैं, जो किसानों के विकास के लिए काम कर रहा हैं। मेहनतकश किसानों, मजदूरों और गरीबों का मर्म समझकर जन सरोकार के अनेक नीतिगत फैसलों से आज किसान, गरीब, मजदूर सहित सभी वर्ग खुशहाल हैं। राज्य सरकार के किसान हितैषी फैसलों से राहत मिलने के साथ ही किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसानों की सरकार हैैं, किसान अन्न्दाता हैं, उनका सम्मान सर्वाेपरि हैं, किसानों के प्रति भूपेश सरकार संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री खुद एक किसान हैं वे उनकी पीड़ा को समझते हुए किसानों से किए गए एक-एक वादा को निभाया हैं। किसानों के हित में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। किसानों को कृषि उपजों का सर्वाधिक मूल्य दिया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही हैैं, गांव गरीब और किसान की खुशहाली के लिए काम करते रहना ही हमारी सरकार का ध्येय हैैं, छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता हैैं, छत्तीसगढ़ महतारी अन्नपूर्णा माता हैैं, सभी किसान भाई छत्तीसगढ़ महतारी के दुलरवा बेटा हैं। यह छत्तीगसढ़ का सौभाग्य हैं कि हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं किसान हैैं, इनकी सोच में किसानों का हित सर्वोपरी हैं। शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ किसानों को सुगमता पूर्वक नियमित रूप से कैसे प्रदान किया जा सकता हैैं इन्होंने अपने इन साढ़े चार सालों में शासन में बड़े सहजतापूर्वक कर के दिखाया हैं। सर्वप्रथम किसानों को ऋण के बोझ से मुक्त करने हेतु ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। किसानों की जीवन रेखा धान हैैं, धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के किसानों की जीवन रेखा धान ही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में सरकार ने धान का समर्थन मूल्य इस वर्ष 2640 से 2660 रूपये प्रति क्विंटल देकर किसानों के हित में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए किसानों को समृद्ध बनाया हैं। इस वर्ष धान की खरीदी प्रति एकड़ 20 क्विंटल एवं धान प्रति क्विंटल 2800 सौ रुपए खरीदने जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में सरकार किसानों की खुशहाली के लिए कार्य कर रही हैैं, सरकार ने किसानों के फायदे के लिए फैसले लिए हैं राजीव गांधी किसान न्याय योजना, किसानों के अल्पकालीन कर्ज माफी, किसानों के जलकर माफी जैसे अनेक जनहितैषी फैसला लिए हैैं तथा भूपेश सरकार किसानों की ओर समृद्ध के सभी कार्य करती रहेगी। गोधन न्याय योजना प्रारंभ कर पशु पालको एवं गोबर विक्रेतओं से 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदकर उन्हें हमेशा के लिए आय का साधन प्रदान किया हैैं, प्रदेश में गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कराकर जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देकर छत्तीसगढ़ को जैविक खेती की ओर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया हैं। राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना जैसी योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में स्थापित गौठानों और गोधन न्याय योजना से पशुपालन और डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिला है। गोधन न्याय योजना से चरवाहों और पशुपालकों को आय का नया जरिया मिला है। गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन से महिला स्व-सहायता समूहों को रोजगार और आय के अवसर मिले हैं। वहीं प्रदेश में जैविक खेती को भी बढ़ावा मिल रहा है, बहुआयामी महत्वाकाक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंर्तगत गोधन न्याय योजना से जिले के गौपालकों, किसानों और ग्रामीणों के लिये सार्थक हो रही है, योजना का लाभ उठाकर किसान गौठानो में गोबर विक्रय कर रहे हैैं, साथ ही गुणवक्ता युक्त वर्मी कम्पोस्त खाद अपने खेतों में डालकर खेतो की उर्वकता शक्ति भी बढ़ाने की ओर अग्रसर हैं। इस योजना से ग्रामीणों में काफी उत्साह हैैं, बारी के माध्यम से साग सब्जी के उत्पादन के साथ ही स्व सहायता समूहों की महिलाओं आजीविका सवर्धन विविध गतिविधियां करते हुए वर्मी कम्पोस्ट खाद एवं गोबर के लकड़ी व दिये तैयार करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख़्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिये स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किए, जिसका सीधा लाभ हमारे दाई-दिदी बहनों को मिल रहा हैैं, इस स्पेशल महिला मेडिकल मोबाईल क्लीनिक देश में अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक हैैं, इस क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजो को हो निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रहा हैैं, दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टॉप तथा महिला डॉक्टर महिला लैब टेक्नीशियन एवं महिला एएनएम ही कार्यरत हैैं, इस क्लीनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रो में निवासरत महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिल रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने राजीव युवा मितान क्लब योजना बनाई है, युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने व लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिल रही है, जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने की जो पहल की है, उसमें ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के नाम से एक नया अध्याय जुड़ा है, भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगा, प्रत्येक परिवार के लिए 7 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते दिया जा रहा हैं।
राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक सोसायटियों में किसान कुटीर का निर्माण किया गया है, किसानों को अब अपने कृषि उपज बेचते समय होने वाली व्यवहारिक दिक्कतों से दो चार नही होना पड़ेगा। सोसाइटी में किसान कुटीर में कैंटीन सही शौचालय स्वच्छ जल हेतु वाटर कूलर सहित विश्राम तथा मनोरंजन की व्यवस्था हैं। छतीसगढ़ की भूपेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम गढ़ रही है।विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान कर रही है, इसी का नतीजा है कि आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश/हिन्दी मीडियम स्कूल के विद्यालयों में अंग्रेजी भाषा मे दी जाने वाली उत्कृष्ट शिक्षा की चर्चा पूरे देश मे हो रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच हैं कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा का अवसर मिले, होनहार बच्चों के प्रतिभा निखारने में बाधा न बने इसलिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सर्वसुविधायुक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय की शुरुआत की हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मार्गदर्शन में प्रदेश में रीपा योजना की शुरुआत हुई, जिससे महिलाओं को अच्छा खासा फायदा मिल रहा है। गांव में ही रूरल इंडस्ट्रियल पार्क खोले जाने से अब महिलाओं को घर के पास ही रोजगार मिल रहा है। साथ ही उनकी आमदनी भी दोगुनी हो रही है, महिलाएं अब अत्याधुनिक मशीन चला रही हैं। महिलाएं चूल्हे चौके से बाहर निकली हैं और अब अत्याधुनिक मशीन चला रही हैं। महिलाओं को मशीन चलाने के बकायदा ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद आज महिलाएं पेंट, ईंट, दोना-पत्तल समेत 100 से ज्यादा प्रकार के सामान का उत्पादन कर रहीं हैं। इस अवसर पर अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, सूर्यप्रकाश शर्मा, अजय ठाकुर, ललित विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, ओनि महिलांग, भागवत साहू, श्रवण यादव, तुम्मन साहू, जितेंद्र साहू, धनराज बंजारे, अशोक पटेल, भुनेस्वरी राय, कल्याणी दिवाकर, मिथलेश वर्मा, दिनेश भारती, शालनी, गंगाधर देशलहरे, प्रीति साहू, वादना नेताम, विष्णु पटेल, लक्ष्मी यादव, पुनउ राम साहू, देवप्रकाश सिन्हा, कामता, अर्जुन साहू, अमित राजपुत, रामायण साहू, दाउराम यादव, टीकम साहू, कृपाराम, ऋषि साहू, मनोज साहू, जगन्नाथ साहू, कृष्णा धीवर, सन्तोष साहू, बीरेंद्र साहू, गुणाराम साहू,भुवन साहू, दयाराम साहू, पावन साहू, संतोष साहू, विजय साहू, रूपराम पटेल, माधो साहू, तुलसी साहू, परमंद साहू, रोहित साहू, डोमन पटेल, खेमलाल साहू, अजय सेन, संस्कार शर्मा, विक्की मिश्रा, शुभम् वर्मा, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत, जुगरु सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।
फोटो –












