
मनुष्य की जिंदगी के लिए समाज का अस्तित्व महत्वपूर्ण – योगेश तिवारी
समाधान महाविद्यालय में आयोजित समर कैंप के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए किसान नेता
बेमेतरा – समाधान महाविद्यालय बेमेतरा में एक माह का निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के व्यक्ति की समाज के प्रति भूमिका व्याख्यान में किसान नेता योगेश तिवारी सम्मिलित हुए एवं महाविद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवन के उतार-चढ़ाव में कैसे अपने आप को सफल मुकाम तक कैसे पहुंचना हैं यह उन्होंने संबोधित किया। इस अवसर पर किसान नेता ने महाविद्यालय प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज आज के इंसानों का नजरिया समाज को लेकर काफी हद तक बदल गया हैं। समाज का मतलब सिर्फ इतना ही जानते हैं कि उन्हें निश्चित क्षेत्र तक ही सीमित रहना हैं, तो शायद इस बात को आप भूलते जा रहें हैं कि मनुष्य की जिंदगी के लिए समाज का अस्तित्व जितना अधिक महत्वपूर्ण हैं, उतना ही समाज को भी मनुष्य की इंसानों की जरूरत हैं। जब इंसान का जन्म धरती पर होता हैं, तभी उसका संबंध समाज के साथ जुड़ जाता हैं, क्योंकि कोई भी इंसान अकेले ही अपनी जिंदगी व्यतीत नहीं कर सकता, दोनों को एक-दूसरे की जरूरत हैं। हमको समाज की समाज को हमारी समाज में रहकर हम वह सब कुछ पा सकते हैं व सब कुछ कर सकते हैं। जो हमको जिंदगी जीने के लिए बहुत जरूरी है इसलिए हमको एक सामाजिक प्राणी होना चाहिए।
समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाएं – महाविद्यालय के डायरेक्टर ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह परम कर्तव्य हैं कि समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाएं। हमें जो कुछ समाज से मिला हैं, वह समाज को लौटाए। हम जो कुछ भी बनते हैं उसमें जितना योगदान हमारे परिश्रम का होता हैं, उतना ही हमारे सामाजिक ढांचे का होता हैं। इसलिए समाज से हमें जो कुछ मिला हैं उसे लौटाना हम सबका दायित्व हैं। समर कैंप में अवधेश पटेल, हामिद सर रायपुर, झा सर, राजपूत सर, दिनेश पटेल एवं महाविद्यालय में निःशुल्क समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चें उपस्थित थे।