छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा

अबकी बार 75 पार के लक्ष्य को लेकर सम्मेलन 13 जून को अम्बिकापुर में आयोजित

अबकी बार 75 पार के लक्ष्य को लेकर संभागीय सम्मेलन 13 जून को अम्बिकापुर में आयोजित

WhatsApp Image 2025-10-30 at 2.49.35 PM

अबकी बार 75 पार के लक्ष्य को लेकर अगामी विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस द्वारा की जा रही संभागीय सम्मेलनो की कडी में आखरी संभागीय सम्मेलन 13 जून को अम्बिकापुर में आयोजित होने जा रहा है। सरगुजा संभाग के पॉचों जिलों सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, बैकुन्ठपुर, मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर एवं जशपुर को केन्द्र रखकर यह संभागीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। सम्मेलन 13 जून को होटल ग्रैण्ड बसंत में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हो जायेगा सम्मेलन में शामिल होने के लिये ए0आई0सी0सी0 महासचिव एवं छत्तीगढ प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कांग्रेस के सचिव/संयुक्त सचिव एवं प्रदेश प्रभारीगण डॉ0 चंदन यादव एवं श्री सप्तगिरी उल्का, श्री विजय जागिड सहित छत्तीसगढ शासन के सभी मंत्रीगण एवं संसदीय सचीव सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में छत्तीसगढ के सभी लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों के साथ ही ए0आई0सी0सी0 सचिव श्री राजेश तिवारी श्री विकास उपाध्याय एवं श्री पारस चोपडा भी उपस्थित रहेंगे। विगत चुनाव में संभाग की शत-प्रतिशत सीट को जीतने के उपरांत सरगुजा संभाग कांग्रेस की मुख्य प्राथमिकता में है।
सम्मेलन में अगामी चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताआंे एवं पदाधिकारियों को पार्टी के रीति-नीति व सिद्धांतों के साथ ही राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी। मोदी सरकारी की विफलता से भी उन्हें अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को प्रमुख सूचनाओं से लैस कर उन सूचनाओं को जन-जन तक पहॅुंचाना है ताकि अगामी विधानसभा चुनावों में 75 प्लस के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

शुक्रवार को पी0सी0सी0 से कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त होते ही जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। सरगुजा जिलाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्री श्री टी0एस0 सिंहदेव के निर्देशानुसार तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं। स्वास्थ्यमंत्री के निर्देशानुसार होटल ग्रैण्ड बसंत के वातानुकूलित सभागार को कार्यक्रम हेतु लिया गया है। उनके निर्देश पर 11 जून को सरगुजा जिलाघ्यक्ष के साथ संभाग के शेष चारों जिलों के अध्यक्ष एवं प्रभारियों की बैठक तैयारियों के सिलसिले में अम्बिकापुर में आयोजित की गयी है। बाहर से आने वाले सभी मेहमानो के रुकने के लिये सर्किट हाउस से साथ ही शहर के प्रमुख होटलों में कमरों की व्यवस्था की जा रही है। श्री राकेश गुप्ता ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न सिमितियों का निर्माण कर उनकी सूचि पर स्वास्थ्या मंत्री श्री टी0एस0 सिंहदेव से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है एवं उस अनुरुप सिमितियों को तैयारियों में संलग्न कर दिया गया है।

संभागीय सम्मेलन मेें ये होंगे शामिल

संभागीय सम्मेलन में सरगुजा संभाग के सभी विधायकगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीगण, आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य एवं प्रदेश प्रतिनिधी, मोर्चा-संगठन-प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, वर्तमान एवं पूर्व जिला अधक्षगण, जिला कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारणि,, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष, जिला व जनपद पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष-सभापति, नगर पालिक निगम के महापौर-सभापति-पार्षदगण, नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, निगम/मंडल, बोर्ड के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष, जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष सहित जोन एवं सेक्टर कमेटी के अध्यक्षों को अनिवार्य रुप से संभागीय सम्मेलन में उपथित रहना है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!