ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के 16 लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश, PCC अध्यक्ष मरकाम ने दिलाई सदस्यता

छुरा : देश के सबसे पुराने राजनीतिक पार्टी व वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के रीति नीति से प्रभावित होकर छुरा विकासखंड के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के रसेला अंचल के 16 लोगों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।  जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के छुरा मंडल उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, कुड़ेरा दादर भूतपूर्व सरपंच नारायण ओंटी, ग्राम पंचायत मेड़कीड़बरी सरपंच प्रतिनिधि, यादव समाज कनसिंघी सर्कल अध्यक्ष पंचराम यादव व कुछ अन्य लोग भी शामिल हुए हैं।इन सभी लोगों को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव व गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर एवं जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री में सैय्यद चिरागअली के नेतृत्व में राजधानी रायपुर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के निवास स्थान बस्तर बाड़ा में सदस्यता ग्रहण करवाया गया।सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात सभी सदस्य बेहद उत्साहित नजर आये उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं आनंद जयसवाल, गणेश मरकाम सुरूंगपानी, ईमलेश ध्रुव , राकेश ध्रुव, राजू सेन, मनीष ध्रुव, चम्पेश्वर नेताम, भुखन ध्रुव मेड़़कीड़बरी, नारायण ओटी कुडे़डादादर, मोती राम,बिहारी गोंड, भगवानी कोठीगांव पंचराम यादव, कमल यादव सराईपाली निवासी हैं।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!