
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया
शिक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
बेमेतरा – छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा व्याख्याता (वाणिज्य) (ई एवं टी संवर्ग) (एसईएटी23) एवं व्याख्याता (गणित) (ई एवं टी संवर्ग) (एसईएटी23) की परीक्षा आयोजित की गई थी। व्याख्याता वाणिज्य परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12ः15 तक जिलें के शास. पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा में आयोजित किया गया। जिसके लिए जिलें में कुल 147 अभ्यर्थीयों ने आवेदन किया था, जिसमें 73 विद्यार्थी उपस्थित रहे और 74 अनुपस्थित रहें।
इसी तरह द्वितीय पाली में अपरान्ह 12 बजे से 5ः15 तक व्याख्याता (गणित) (ई एवं टी संवर्ग) (एसईएटी23) भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। जिसके लिए आवेदन करने वाले कुल 246 परीक्षार्थी में से 111 उपस्थित रहें और 135 अनुपस्थित रहें। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आयोजित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और केंद्र में उपस्थित परीक्षार्थी की उपस्थित व अनुपस्थित विद्यार्थियों की जानकारी ली एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।