
तालाब के पानी से हो रहा है खुजली और फोड़े फुंसी फिर भी असुविधा के चलते गन्दे पानी का निस्तार के लिए करना पड रहा है उपयोग
ग्रामीण निस्तार समस्या को दूर करने सोशल मीडिया के जरिए विभागीय अधिकारी से लगा रही है गुहार ।
विभागीय अधिकारी जल्द दें सफाई पर ध्यान ग्रामीणों को मिले स्वच्छ पानी निस्तार से निजात
आपको बता ते चलें कि मैनपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तेतलखुटी में सन् 1960-1961 में सिंचाई विभाग द्वारा बूढ़ी तालाब का हुआ था निर्माण
जो की करीब 20 हेक्टेयर से निर्माण हुई थी जो अब बेशरम और कमल फूल के पत्ते से तालाब ढंक गई है और पहले 10 फिट गहरी थी जो अब पटने से काफ़ी गहराई कम हो गई है जिसका सफाई एवं गहरीकरण
करना जल्द कराने की आवश्यक हो गई है इन दिनो गर्मी के चलते निस्तार हेतू तेतलखूटी, चरुपारा , धरनीबाहाल और गुरजीभाटा के लोग भी इस तालाब से निस्तार हेतु आश्रित हैं लोगों को परेशानी हो रहीं है पानी गन्दे होने से नहाने कुछ देर बाद खुजलाना चालू हो जाती है जिससे फोड़े एव फुंसी हो रही है लेकिन पानी निस्तार हेतू नहीं मिलने के कारण गन्दे पानी से ग्रामीणों को नहाना पड रहा है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]













