
अनुपयोगी सामानों के आदान प्रदान के लिए नगर पंचायत में खोला गया आर आर आर सेंटर
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -भारत सरगकार, आवसन और शहरी कार्य मंत्रालय तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग , छत्तीसगढ शासन के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 अंतर्गत ”मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर” ब्रांड नाम से राष्ट्रीय अभियान निकाय क्षेत्रांतर्गत प्रारंभ किया गया जिस अभियान के तहत निकाय को रिडयूस, रियूज एवं रिसायकल (आर आर आर ) हेतु स्थापित सेंटर में नागरिक प्लास्टिक की वस्तुएं, कपडा, पुस्तक, बर्तन, फर्निचर, साईकल आदि का दान कर सकते है जिस योजना का आरंभ निकाय के वार्ड क्र. 01 एस.एल.आर.एम. सेन्टर में रिडयूस, रियूज एवं रिसायकल स्थापित किया गया है जिसमें निकाय क्षेत्रांतर्गत आम नागरिको द्वारा उपयोग करने के बाद की अनुपयोगी वस्तुए जिन्हे फैंक दिया जाता है उन वस्तुओं का उपयोगी बनाने हेतु निकाय के रिडयूस, रियूज एवं रिसायकल (RRR) सेंटर में प्रदाय कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकते है घरो से निकलने वाले कचरे को बाहर न फैकने एवं स्वच्छता दीदी को देने से दो तरह के फायदे हो सकतेे है पहला वार्डो में कचरा नही फैलेगी एवं दूसरा जरूरतमंद व्यक्ति को देने से उनकी भी मदद हो जायेगी इस पहल के माध्यम से दान की गई सामग्रियों की आवश्यकता अनुसार जरूरत मंद नागरिको को जूता, बैग,घडी, पर्स, पानी बोतल इत्यादि वस्तुए स्वच्छता दीदीयों को दान किया ताकि जरूरतमंद व्यक्तियोंं को उक्त सामग्री प्राप्त हो सके निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी युफ्रीसिया एक्का के नेतृत्व में इस योजना को सफल बनाने में नोडल अधिकारी तरंग मित्तल, स्वच्छता प्रभारी अरविंद यादव, एसएलआरएम इंचार्ज अरविंद सोनी, शशि कुमार, आकाश सिन्हा, एसएचजी की महिलाए उपस्थित रहे