
प्रारंभ कथक समारोह में 31 को चित्रांशी की कथक प्रस्तुति
रायगढ़। कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित प्रारंभ कथक समारोह में नगर के अत्यंत प्रतिभाशाली कथक नृत्यांगना चित्रांशी पणिकर की कथक प्रस्तुति होगी । नगर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नर्तक एवं गुरु शरद वैष्णव के निर्देशन में रायगढ़ कथक की प्रस्तुति देंगी। एनके पणिकर एवं प्रिया पणिकर की होनहार पुत्री चित्रांशी भारतीय शास्त्रीय कथक नृत्य में वैष्णव संगीत महाविद्यालय की छात्रा के रूप में प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से कथक में प्रभाकर के साथ ही वर्तमान में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस में उच्च शिक्षा के लिए अध्ययनरत है।
आगरा, मथुरा, दुर्ग, नेपाल, शिमला, भोपाल, कटक, पुणे, बनारस सहित देश के अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है साथ ही चक्रधर समारोह, कृष्णपिया महोत्सव, आइडा फेस्टिवल, कटक महोत्सव, मोहन रंग महोत्सव, जैसे अनेक राष्ट्रीय मंच पर अपनी कथक प्रस्तुति दे चुकी है आपको, नृत्य प्रतिभा अवार्ड, नृत्य कला गरिमा सम्मान, कृष्ण कालायन, सम्मान नित्यश्री सम्मान, मीरा सम्मान नृत्य भूषण जैसे अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपने अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव दुबई एवं नेपाल महोत्सव साथ ही भारत नेपाल एंबेसी द्वारा आयोजित मैत्री महोत्सव पर अपनी सफलतम नृत्य प्रस्तुति दी है आपको कथक नृत्य की उच्च शिक्षा के लिए गुरु शरद वैष्णव के निर्देशन में भारत सरकार की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त हो चुकी है।
मंगलवार की प्रस्तुति में चित्रांशी शिव स्तुति, ताल पक्ष में तीन ताल में उठान, ठाट, आमद, तोड़े टुकड़े, परन गत निकास रायगढ़ घराने के कुछ खास बंदीशो के साथ ही नृत्य का समापन महाराजा चक्रधर सिंह द्वारा रचित रसों पर आधारित काव्य नवरस से करेंगी। आपके साथ संगत पर पंडित सुनील वैष्णव प्रतिनिधि कला गुरु रायगढ़ घराना (तबला) बिलासपुर, शरद वैष्णव (निर्देशन एवं पढ़ंत) रायगढ़, लालाराम लोनिया (गायन) रायपुर, उस्ताद शफीक मोहम्मद (सारंगी) खैरागढ़ से होंगे।