
Dilip Kumar के अंतिम संस्कार के बाद Saira Banu ने किया पहला ट्वीट, PM Modi और CM Thackeray को कहा, “धन्यवाद”
Dilip Kumar के अंतिम संस्कार के बाद के Saira Banu Thanks PM Modi and CM Thackeray: अदाकारा सायरा बानो ने दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार पूरा करने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा है।
Saira Banu Thanks PM Modi and CM Thackeray: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने 7 जुलाई के दिन इस दुनिया से विदा ले ली। दिलीप कुमार मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद ले जाया गया था। दिलीप कुमार वहां से कभी जिंदा नहीं लौट पाए और 7 जुलाई की सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
दिलीप कुमार को 7 जुलाई की शाम को ही राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में दफनाया गया। दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Thackeray) सायरा बानो (Saira Banu) के घर पहुंचे और उनका दुख साझा किया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी सायरा बानो को 7 जुलाई की सुबह फोन करके सांत्वना दी और दिलीप कुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
जिस समय दिलीप कुमार को दफनाया जा रहा था, उस वक्त सायरा बानो कब्रिस्तान में ही मौजूद थीं। सायरा बानो ने देर रात दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को धन्यवाद कहा। सायरा बानो ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को धन्यवाद कि उन्होंने दिलीप साहब का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया।’
Thank you @PMOIndia and @CMOMaharashtra for according Dilip Sahib burial with state funeral protocols. – Saira Banu Khan ? https://t.co/ZofMEdUGmB
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 7, 2021
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिलीप कुमार की मृत्यु के बाद सायरा बानो को कॉल भी किया था। अदाकारा ने पीएम नरेन्द्र मोदी की उदारता के लिए अलग से धन्यवाद भी कहा है। सायरा बानो ने ट्वीट में लिखा है, ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री जी, आपने सुबह फोन करके दिलीप साहब की मृत्यु पर दुख जताया और परिवार का दुख साझा किया।’
Thank you hon’ ble @PMOIndia Shri @narendramodi ji for your early morning gracious phone call and condolences. -Saira Banu Khan ? https://t.co/85N7DYOL48
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 7, 2021
दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा का पितामह कहा जाता था। उन्होंने अपने 60 साल के करियर में लगभग 63 फिल्मों में काम किया था। दिलीप कुमार को भारतीय इंडस्ट्री का पहला मैथड एक्टर भी माना जाता है। गंगा जमुना और मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों के लिए दर्शक उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












