
घर-घर शौचालय अभियान अंतर्गत हितग्राही स्वयं से बना पाएंगे सुसज्जित व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय
मनोज यादव/न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ओ.डी.एफ. प्लस गांव की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिये कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के दिशा-निर्देशन मे जिले के समस्त ऐसे परिवार जिनके घरों पर आज भी व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय की उपलब्धता नहीं है, उन्हें शौचालय उपलब्ध कराने 1 जून से 15 अगस्त 2023 तक घर-घर शौचालय अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत ऐसे परिवार जिनके घरों में शौचालय नहीं है, वे शौचालय निर्माण हेतु आवेदन कर सकते हैं। जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने अभियान के व्यापक रूप से क्रियान्वयन हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्राचार के द्वारा मार्गदर्शिका उपलब्ध कराकर तथा ऐसे परिवारों का चिन्हांकित कर उनसे शौचालय निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।
तिथिवार चलेगा अभियान, तय समय-सीमा 1 जून से 15 जून
ग्राम पंचायत में निवासरत ऐसे परिवार जो शौचालय विहीन हैं वे समस्त परिवार 01 जून से 15 जून तक ग्राम, जनपद एवं जिला पंचायत में स्वयं शौचालय निर्माण हेतु सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ पात्र आवेदित हितग्राहियों के द्वारा निर्धारित समय-सीमा में शौचालय निर्माण हेतु शपथ प्रमाण पत्र दिया जावेगा।
15 जून 2023 से 30 जून 2023 तक
ग्राम पंचायत के द्वारा प्राप्त आवेदनों का सत्यापन 15 जून से 30 जून तक किया जाएगा। सत्यापन उपरांत पात्र आवेदित हितग्राहियों का एमआईएस में प्रविष्टि की जाएगी तथा शौचालय निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
1 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023
1 जुलाई से 31 जुलाई तक पात्र आवेदित हितग्राहियों से निर्धारित समय-सीमा में शौचालय निर्माण कर पूर्णता, उपयोगिता प्रमाण-पत्र लिया जावेगा।
1 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2023 तक
पात्र हितग्राहियों के द्वारा शौचालय निर्माण किए जाने के उपरांत पूर्णता प्रमाण-पत्र फोटो सहित प्रस्तुत किया जाएगा तथा डी.बी.टी. के माध्यम से हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी व एमआईएस में भौतिक एवं वित्तीय प्रविष्टि की जावेगी।
15 अगस्त 2023
प्रत्येक ग्राम पंचायत के द्वारा हर घर शौचालय में शत-प्रतिशत शौचालय की उपलब्धता, उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में ग्राम पंचायतों द्वारा अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त घरों में शौचालय होने की घोषणा करना तथा जिला जल एवं स्वच्छता समिति को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अभियान का प्रचार-प्रसार करने तथा लोगों में जागरूकता लाने हेतु गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी, सार्वजनिक क्षेत्रों में दीवार लेखन, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बैठक करने के निर्देश दिये हैं।