
आकाश अग्रवाल को भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा दी गई नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी,बनाए गए दुर्ग जिला संयोजक
दिनांक 18/06/23 को भारतीय युवा कांग्रेस के Social Media Department के National Head मनु जैन ने छत्तीसगढ़ के सभी संभागों के जिला संयोजको की नियुक्ति पत्र जारी किया है ।
जिसमे दुर्ग जिले से आकाश अग्रवाल को जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया है।इससे उनके चाहने वालो में अत्यंत हर्ष का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दे की आकाश अग्रवाल पहले से कांग्रेस के IT cell & Social Media Department के दुर्ग जिले के महासचिव के पद पर है ।नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से वे अपने आपको अत्यंत ही भाग्यशाली मानते हुए पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहते है की सदैव निस्वार्थ पार्टी के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे।