
तेल का खेल मे जनता को पीस रही है सरकार महंगाई बढ़ता जा रहा है स्वामी नाथ जायसवाल क्रूड के दाम जब बड़े थे तब पेट्रोल डीजल के नहीं बड़े क्योंकि चुनाव थे।
नई दिल्ली प्रेस वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने बताया कच्चे तेल के दाम घटने के बावजूद तेल कंपनियों ने ₹4 प्रति लीटर बढ़ा दिया पेट्रोल, डीजल, के दाम क्या देश की जनता के ऊपर अतिरिक्त भार देकर तेल का खेल करके सरकार जनता को लूटने का काम कर रहा है, बीते 1 महीने से भी कम समय में तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार 17 बार बढ़ोतरी करके दाम क्रमश ₹4. 90 और ₹4 .65 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है अकेले मई में 16 बार दाम बढ़ाए गए खास बात यह है कि मई में कच्चे तेल (भारतीय बास्केट ) के औसतम दाम अप्रैल की तुलना में ₹20 घट गए थे यानी कच्चे तेल के दामों में कमी के बावजूद तेल कंपनियां लगातार दाम बढ़ा रही है, अप्रैल में खूब औसतन दाम 4,718 .64 प्रति बैरल थी जो मई में घटकर ₹4.699. 33रुपए हो गए इसके बावजूद तेल कंपनियों ने 4 मई से पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी शुरु कर दी इसके विपरीत मार्च-अप्रैल में कच्चे तेल के दाम क्रमश ₹3 96 और ₹343 प्रति बैरल बड़े तब एक बार भी पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े बल्कि तीन बार हटा दिए गए याद दिलाने की जरूरत नहीं होगी कि फरवरी के आखिर में चुनाव आयोग ने मार्च-अप्रैल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी थी जिसके नतीजे 2 मई को आए थे जब चुनाव का खेल होता है तो पेट्रोल डीजल से मेल हो जाता है और सरकार जहां चुनाव खत्म अपना असर दिखाना शुरू कर दी है तेल कंपनियों में जिस तरह से सरकार सांठगांठ करके गरीब और किसानों आम जनता पर महंगाई का जो आज इसी का असर है कि तेलहन, दलहन ,और देश के हर सामग्री जो आयात निर्यात का संसाधन होता है जो हम ट्रांसपोर्टिंग से करते हैं वह तेल पर निर्धारित होता है जिसके वजह से जनता को बहुत परेशानी चल रहा है और या भारतीय जनता पार्टी का कूटनीति देश को दिशाहीन करके इस पेट्रोल और डीजल के माध्यम से अतिरिक्त भार बढ़ाकर देश को गरीबी के चपेट में लेने का जो कार्य चल रहा है आए थे 2014 में मोदी सरकार तब बोलते थे 35रुपए 40रुपए डीजल पेट्रोल के दाम कर दूंगा लेकिन वह वादा निराधार रहा लेकिन आज हाल यह है कि सतक पार कर गया पैट्रोल देश के सरकार की नाकामी का सबसे जीता जागता प्रमाण है, कि हर चीज में देश की आम जनता को सहना पड़ा भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार का यह खेल है इसका विरोध होना चाहिए डीजल, पेट्रोल, के दाम बढ़ रहे हैं आने वाले समय में हर सामग्री किसान का खाद सामग्री और मजदूरों के लिए जो समस्या है जो भारतसरकार का यह खेल समझना चाहिए भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार का विरोध होना चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटक स्वामीनाथ जायसवाल ने बताया कि देश में निर्धारित समय सीमा तय करके नहीं कोई कार्यक्रम में कभी भी कुछ कर सकती है इसलिए सावधान और सतर्क होने की जरूरत है और देश को परिवर्तन लाना हमारे नागरिकता और दायित्व पर है इसलिए हमको परिवर्तन कर देश को एक ऐसे हाथ में सरकार दें ताकि देश की मूलभूत सिद्धांत मूलभूत समस्याओं का निवारण करे आम आदमी गरीब किसान मजदूर पर जो अन्याय हो रहा है उनको न्याय मिल सके क्योंकि भारत सरकार अपने दायित्वों को भूल कर जिस तरह से करोना काल में आपको लपेट कर दवाई बेड और ऑक्सीजन की लड़ाई लड़ने पर मजबूर कर दिया सरकार का समय खाली एक ही के लिए निर्धारित है चुनाव कहां है कबऔर कहा है, तैयारी करना है भाजपा और मोदी सरकार चुनाव में व्यस्त और जनता त्रस्त इसलिए देश में बदलाव जरूरी है।












