
कोबिया शराब दुकान 30 जून को रहेगी बंद
बेमेतरा – नगरपालिका बेमेतरा उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुक्रम में छग आबकारी अधिनियम 1915 की धारा-24 की उपधारा 1 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी पदुम सिंह एल्मा द्वारा जिलें के नगर पालिका बेमेतरा के वार्ड 06 के उप निर्वाचन मतगणना का कार्य जिला कार्यालय परिसर में होने के कारण मतगणना 30 जून 2023 को कोबिया स्थित देशी, विदेशी मदिरा दुकान को सम्पूर्ण दिवस बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं।