
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रामानुजगंज में नवनिर्मित कार्यालय का किया गया उद्घाटन…..
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रामानुजगंज में नवनिर्मित कार्यालय का किया गया उद्घाटन
बलरामपुर// अनिल यादव// ब्यूरो रिपोर्ट:- मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की रामानुजगंज में नव- निर्मित कार्यालय ” संस्कार भवन” के उद्घाटन किया गया तथा इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व गृह मंत्री राज्यसभा सांसद माननीय रामविचार नेताम जी तथा इस अवसर में पूज्य प्रांत प्रचारक माननीय प्रेमशंकर सिदार जी तथा अपने प्रेरक वचन से सम्बोधन भी किए। तथा इस कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई कार्यकारिणी सदस्य भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस मंगल अवसर पर सर्व जिला संचालक सुभाष जायसवाल जी सहित सुभाष चन्द्र अग्रवाल जी,गौरागों सिंह जी हेमन्त नाग जी, आत्मशरण उपाध्याय जी, अजय मिश्रा जी, भोलानाथ गुप्ता जी, नरेंद्र सिन्हा जी, डॉ धीरेंद्र तिवारी, रमन अग्रवाल जी,मदनमोहन जी, इंदर भगत जी, उधम सिंह जी, सुनील गुप्ता जी, मनोज गुप्ता जी , ओम प्रकाश जायसवाल जी, बलदाऊ जी, सुभाष केसरी जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रामानुजगंज के पावन धरती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय खुलने से क्षेत्र के लोगों में बहुत ही खुशी है।