
अवैध मादक पदार्थ गांजा एक किलो के साथ एक युवक गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 21 जुलाई को थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल टीम को मुखबीर से सुचना मिला कि मोहभट्ठा शमशान घाट पुल के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG 22 W 9388 के डिग्गी में अवैध रूप से गांजा जैसे पदार्थ रखकर खडे हैं की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं सायबर सेल टीम व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 1 किलो ग्राम कीमती करीबन 10 हजार रूपये एवं मोटर सायकल कीमती करीबन 80 हजार रूपये, मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये, कुल जुमला 1 लाख रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी चंद्रेश यादव पिता कैलाश यादव उम्र 30 साल निवासी चंदिया पथरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, सायबर सेल प्रभारी अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, रमन चंद्राकर, धनेश लहरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।












