
आपदा वाहन व उपकरण के लिए निविदा आमंत्रित
जयदीप मिश्रा/सूरजपुर/ कलेक्टर कार्यालय द्वारा आपदा वाहन 01 क्रेन व आपदा उपकरण स्कूबा सेट खरीदने के लिए पंजीकृत विक्रेताओं से निविदा आमंत्रित की गई है। जिसके अंतर्गत निविदा पत्र बिक्री, जमा करने व खोलने की अंतिम तिथि 04 सितम्बर, कार्यालयीन तय समय पर निर्धारित है। प्रपत्र कार्यालय से जिला नाजरात लेखा शाखा से तय नकद भुगतान कर कार्यालय के राजस्व लेखा शाखा से कार्यालयीन दिवस पर प्राप्त किया जा सकता है