
छत्तीसगढ़ बनेगा नया टेक्सटाइल हब, सीएम विष्णुदेव साय ने मुंबई में CMAI फैब शो में किया ऐलान
मुंबई में आयोजित सीएमएआई फैब शो 2025 में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ को टेक्सटाइल उद्योग के निवेश का नया केंद्र बताया। CMAI के साथ एमओयू साइन, नवा रायपुर में NIFT की स्थापना और बस्तर-सरगुजा में विशेष रियायतों की घोषणा की गई।
सीएमएआई के साथ एमओयू, छत्तीसगढ़ बनेगा देश का नया टेक्सटाइल हब
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंबई में किया बड़ा ऐलान, वस्त्र उद्योग में निवेश के खुले द्वार
मुंबई, 23 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ वस्त्र उद्योग में देश का अगला बड़ा केंद्र बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित सीएमएआई फैब शो 2025 में शिरकत करते हुए यह संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर में निवेश के लिए उपयुक्त माहौल है। इस अवसर पर राज्य सरकार ने क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हमने निवेश के नए द्वार खोले हैं। हमारी टेक्सटाइल पॉलिसी देश में सबसे आधुनिक और प्रभावी है। हम टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी एमएसएमई इकाइयों को विशेष सुविधाएं दे रहे हैं।”
नवा रायपुर में खुलेगा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
सीएम ने ऐलान किया कि राज्य कैबिनेट ने हाल ही में नवा रायपुर में 271 करोड़ रुपये की लागत से NIFT संस्थान की स्थापना को मंजूरी दी है। इस संस्थान के खुलने से प्रदेश में स्किल्ड मैनपावर तैयार होगा और कोसा जैसे पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से चांपा की कोसा साड़ियों का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक हस्तशिल्प और वस्त्र उद्योग को एक नई पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है। CMAI के साथ हुए एमओयू और NIFT संस्थान से राज्य के हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को वैश्विक बाजार में पहुंचने का अवसर मिलेगा।
रोजगार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने बताया कि “हम उन उद्यमों को विशेष प्रोत्साहन दे रहे हैं जो 1,000 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार दे रहे हैं। 100 करोड़ के निवेश पर 252 करोड़ की प्रतिपूर्ति का प्रावधान किया गया है। बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्रों में उद्योग लगाने पर अतिरिक्त रियायतें दी जा रही हैं।”
बेहतर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर
सीएम साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की सेंट्रल लोकेशन देशभर में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करती है। रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो सेवा की शुरुआत हो चुकी है और रायपुर से विशाखापट्नम एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स तेजी से पूरे हो रहे हैं। 48 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाएं भी प्रगति पर हैं।”
टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए स्किल्ड यूथ तैयार
प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में टेक्नोलॉजी आधारित एडवांस कोर्स शुरू किए गए हैं। आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईटी और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों की मौजूदगी से दक्ष मानव संसाधन टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए तैयार हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, उद्योग सचिव राहुल भगत, सीएसआईडीसी एमडी श्री अभिषेक अग्रवाल समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे।