छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

कलेक्टर ने जिलें के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना

कलेक्टर ने जिलें के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

जनचौपाल में मांग, शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 70 लोगों ने दिया आवेदन

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

बेमेतरा – जिला कार्यालय बेमेतरा के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनचौपाल में कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी, इस दौरान जन दर्शन में अपर कलेक्टर भी उपस्थित थे। जिलें के विभिन्न स्थानों से लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर जनचौपाल में पहुंचे थे। कलेक्टर ने जनचौपाल में पहुंचे आगन्तुकों की मांगों, शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, उनकी परेशानियों को दूर करने और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी तत्परतापूर्वक कार्य करें। आज जनचौपाल में मांगों एवं शिकायतों से संबंधित 70 आवेदन प्राप्त हुए। जनचौपल में ग्राम गनियारी निवासी कुंवरिया बाई ने नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम बोरिया निवासी लीला राम ने अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि नहर एवं तालाब के पानी निकासी का रास्ता गांव के लोगों के द्वारा बंद दिया गया हैं जिसके कारण घर में पानी घूस गया हैं, जिसका उचित व्यवस्था करने हेतु आवेदन दिया। आवेदक रामावतार निषाद ने ग्राम बिरसिंघी एवं उसके आस पास के नदी तटीय क्षेत्र में बाढ़ आने से क्षतिग्रस्त हुए फसलों की मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। जनचौपाल में ग्राम पंचायत सैगोना के सरपंच ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि मेन रोड में लोक निर्माण विभाग द्वारा पानी निकासी हेतु नाली बनाया गया हैं, जिसको गांव के कुछ लोगों के द्वारा बंद कर दिया गया हैं, जिसको खुला कराने हेतु आवेदन दिया। ग्राम पंचायत मक्खनपुर के सरपंच ने गांव में 4 महीने से बंद पड़े सोलर पम्प को सुधरवाने एवं आश्रित ग्राम गोपालपुर में भारत पाल के घर से संतोष ध्रव के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु डीएमएफ की स्वीकृत राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम चोरभट्ठी से बैजी तक बने बाईपास रोड में दबे हुए खेत का मुआवजा राशि प्रदान करने चोरभट्ठी, बिलई एवं लोलेसरा के किसानों ने आवेदन दिया। ग्राम सिंघनपुरी के समस्त ग्रामवासियों ने गांव के धरसा प्लाट में अटल ज्योति लाइन के ट्रांसफार्मर को सुधरवाने या नया ट्रांसफार्मर लगाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम पेंड्रीतराई निवासी सत्यनारायण गिरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बचे किस्त की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बटार निवासी राजेश दत्त दुबे ने धान की बोनस राशि दिलाये जाने एवं घर लाइन कनेक्शन को ठीक करने हेतु आवेदन दिया। ग्राम सोमईकला के समस्त ग्रामवासियों ने गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध रूप से किए जा रहें गांजा एवं शराब की बिक्री एवं सट्टा पट्टी को बंद कराये जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम कारेसरा निवासी हरीश शर्मा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत गन्ना फसल की बोनस राशि प्रदान करने हेतु आवेदन दिए। इसके अलावा स्वेच्छानुदान राशि प्रदान करने, नक्शा बटांकन करने, विघुत कनेक्शन प्रदान करने, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने, भू-अर्जन की मुआवजा राशि दिलाने, वृद्धा पेंशन दिलाने, अतिक्रमण हटाने, बंटवारा करने आदि के संबंध में आवेदन जनचौपाल में प्राप्त हुए।

Ashish Sinha

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!