
कंडरका पुलिस ने चोरी के सामान सहित आरोपीगणों को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थी तारकेश्वर वर्मा उम्र 42 वर्ष साकिन गब्दा पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला ने हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि यह अपने घर का दरवाजा बंद करके बचेली जिला दंतेवाडा गया हुआ था, जिसका देखरेख रेगहा दार करता हैं कि 17 जुलाई 2023 के रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर घर में रखे एक वाशिंग मशीन एवं घर के बाहर लगे बोर पंप एवं अन्य सामग्री कीमती करीब 21 हजार को चोरी कर ले गया बाद में पता चला कि गांव के सुरज निषाद, ताकेश्वर निषाद, कोमल निषाद एवं एक अन्य के द्वारा इसके सुने मकान में प्रवेश कर के ताला तोडकर वाशिंग मशीन, एक एचपी का बोर पंप, सावर नल को संदेही लोगो के द्वारा चोरी किये हैं की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डीएल सोना को अपराध विवेचना हेतु चौकी स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी सुरज निषाद, तारकेश्वर निषाद, कोमल निषाद एवं एक विधि के साथ संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये वाशिंग मशीन, बोर पंप, सावर नल एवं अन्य समान कीमती करीबन 21 हजार रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपीगणों सुरज निषाद पिता चंद्रशेखर निषाद उम्र 26 साल, कोमल निषाद पिता जोहन निषाद उम्र 19 साल, ताकेश्वर निषाद पिता मदन निषाद उम्र 19 साल को सभी निवासी ग्राम गब्दा पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा को 26 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया एवं 1 विधि के साथ संघर्षरत बालक को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डीएल सोना, सउनि दिनेश चंद शर्मा, आरक्षक संजय पाटिल, गौतम ठाकुर व अन्य चौकी स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।