
सायबर सेल एवं सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी में एक नाबालिक सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
दो मोबाईल एवं लोहे का धारदार वस्तु जप्त कर किया बरामद
बेमेतरा – प्रार्थी भुवनेश्वर कुमार पिता कुवर सिंह यादव उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 03 कचहरीपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा ने 3 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 अगस्त के मध्यरात्रि में घर के खिडकी तरफ से अज्ञात आरोपी के द्वारा घर अंदर प्रवेश कर घर में रखे दो नग मोबाईल, एक विवों कंपनी के मोबाईल कीमती 7 हजार रूपये एवं एक नारजो 38 ए मोबाईल कीमती 6 हजार रूपये जुमला कीमती करीबन 13 हजार रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं सायबर सेल टीम को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान आरोपी भीष्मा वर्मा एवं एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये एक विवों 6 हजार एवं एक नारजो 38 ए मोबाईल 7 हजार एवं घटना के दौरान रखे एक लोहे का धारदार चाकूनुमा हथियार कीमती 250 रूपये, जुमला कीमती करीबन 13250 रूपये को बरामद किया गया। प्रकरण में धारा 34 भादवि एवं आरोपी भीष्मा वर्मा के द्वारा चोरी करने के दौरान लोहे के धारदार वस्तु बडा चाकूनुमा हथियार मिलने पर आरोपी भीष्मा वर्मा के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट जोडा गया। प्रकरण में आरोपी भीष्मा वर्मा पिता मोहन वर्मा उम्र 19 साल साकिन कंतेली थाना व जिला बेमेतरा को आज 4 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया एवं एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, सउनि रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, राजेश ध्रुव, लव कुमार यादव, योगेन्द्र सोनी एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।












