
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ली जिला समन्वय समिति की बैठक
कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 15 मार्च से 22 मार्च तक
सूरजपुर 06 मार्च 2021/ कलेक्टर रणबीर शर्मा ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कृमि मुक्ति कार्यक्रम को हर जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने उचित कार्ययोजना बनाकर शत्प्रतिषत बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च से 22 मार्च 2021 तक जिले में 01 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की दवा खिलाई जायेगी। दवाई मितानिन एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण कर खिलाई जायेगी। जिले में निर्धारित लक्ष्य 389539 बच्चों को गोली खिलाने का रखा गया है।
बच्चों के शरीर में कृमि के कारण कुछ मामूली प्रतिकूल प्रभाव जैसे जी-मिचलाना, उल्टी दस्त, पेट में हल्का दर्द व थकान अनुभव होने की संभावना होती है। एल्बेण्डाजाॅल की खुराक 01 से 02 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोेली चूरा करके पानी के साथ सेवन कराए। 2 से 3 वर्ष बालक एवं बालिकाआंे को एक गोली पूरी तरह से चूरा करके पानी के साथ सेवन कराए एवं 4 से 19 वर्ष बालक एवं बालिकाआंे को 1 गोली चबा करके पानी के साथ सेवन कराए। गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों को दवाई का सेवन न करायें। दवाई मितानिन एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता के द्वारा ही खिलाई जाएगी, किसी भी परिस्थिति में कृमि मुक्ति की दवाई बच्चों के माता-पिता या अभिभावक को नही दी जायेगी। जिन घरों में कोविड-19 के सक्रिय केस हो वहां दवाई न खिलाएं। उन घरों में स्थिति सामान्य होने उपरांत दवा सेवन कराया जायेगा। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलाई जाएगी। किसी भी प्रकार की प्रतिकूल घटना होने पर 104 पर एवं रेफरल हेतु 108 संजीवनी सेवा पर संपर्क करने कहा गया हैं। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दौरान भी समस्त आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर रूप से प्रदान की जानी है। जिसमें बच्चों को एनीमिया, कुपोषण से बचाने हेतु राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन एक महत्वपूर्ण सेवा है। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी एन.डी.डी. डाॅ. दीपक कुमार एवं जिला मितानिन समन्वयक उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]