
साइबर अपराध एवं सुरक्षात्मक उपायों के संदर्भ में कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा ऑनलाइन पर वेबीनार का आयोजन।
साइबर अपराध एवं सुरक्षात्मक उपायों के संदर्भ में कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा ऑनलाइन पर वेबीनार का आयोजन
साइबर क्राइम एवं उससे बचाव व महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित स्किल्ट ओरिएंटेड वैल्यू ऐडेड पाठ्यक्रम की सार्थकता एवं छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगिता की जानकारी के संदर्भ में ऑनलाइन नेशनल वेबीनार का आयोजन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कंप्यूटर साइंस विभाग और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया ।
वेबिनार महाविद्यालय की बीसीए अंतिम वर्ष की छात्रा अर्शिता एवं आंचल के द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रशीदा परवेज के द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस और आइक्यूएसी के तत्वाधान में होने वाले इस वेबीनार को छात्र-छात्राओं एवं अन्य जुड़े हुए समस्त सहभागियों के लिए वर्तमान समय में एक सार्थक प्रयास बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर आरपी सिंह को-कोऑर्डिनेटर आइक्यूएसी, डॉक्टर राजकमल मिश्रा कंट्रोलर परीक्षा विभाग ऑटोनॉमस एवं डॉक्टर स्नेहलता बर्डे प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस, मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर रही ।
कार्यक्रम के मुख्य कॉन्वेनर डॉक्टर एस एन पांडेय विभागाध्यक्ष कंप्यूटर एप्लीकेशन, को-कॉन्वेनर डॉ एस के सिन्हा विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के रूप में डॉ उमेश कुमार पांडेय साथ ही साथ तकनीकी सहयोग के रूप में पूजा मिश्रा, कृतिका सिन्हा, शशांक विश्वकर्मा, प्रिया पांडेय, अनुभव श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह और सर्वेश पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एस एन पांडेय के द्वारा यह जानकारी दी गई कि कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में साइबर क्राइम एवं उससे जुड़े हुए सुरक्षात्मक उपायों के संदर्भ में सभी सकायोंं के छात्र छात्राओं को वर्तमान समय में साइबर अपराध एवं उससे जुड़े हुए विभिन्न तकनीकों की जानकारी प्रदान करने हेतु साइबर सिक्योरिटी कोर्स को ऑनलाइन संचालित करने के साथ ही विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यानमालाओं का आयोजन कर संचालित किया जावेगा । इस अवसर पर डॉ. आर पी सिंह के द्वारा महाविद्यालय में संचालित वैल्यू ऐडेड कोर्स की सार्थकता पाठ्यक्रम के संदर्भ में उनकी व्यापकता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । डॉ. स्नेहलता बर्डे विशेषज्ञ साइबर सिक्योरिटी एवं शोध संयोजक मैट्स यूनिवर्सिटी के द्वारा विस्तार पूर्वक साइबर अपराधों व उसके आंकड़ों की जानकारी के साथ-साथ सुरक्षा उपायों की भी जानकारी दी गई कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. उमेश कुमार पांडेय सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा किया गया इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यमों से लगभग 400 प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान किया गया । वेबीनार में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ साथ अन्य प्राध्यापकगण ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे । सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे डॉक्टर उमेश पाण्डेय के जी द्वारा यह जानकारी दी गई कि समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता का प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और फीडबैक के आधार पर जल्द ही जारी की जाएगी।