
आत्मानंद विद्यालय साजा में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
बेमेतरा – स्वामी आत्मानंद विद्यालय साजा में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष साजा श्रीमती शालिनी मनोज जायसवाल ने ध्वजारोहण किया तथा शिक्षाविद डीएन द्विवेदी साजा, रमेश तिवारी अध्यक्ष एसएमडीसी बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय साजा, बीरेंद्र चतुर्वेदी सांसद प्रतिनिधि, श्रीमती लोकेश्वरी साहू, बिसरु राम साहू, श्रीमती हंसा शर्मा पार्षद नगर पंचायत साजा एवं राजेश दुबे वरिष्ठ नागरिक साजा, श्रीमती शांता निर्मलकर एल्डरमैन नगर पंचायत साजा आदि अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का संचालन उप प्राचार्य सुमीत भंडारी तथा सहायक शिक्षक गायत्री निषाद ने किया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी मनोज जायसवाल ने अपने उद्बोधन में सैनिक के महत्व को रेखांकित किया तथा बच्चों को राष्ट्र कर्तव्य से अवगत कराया। वहीं प्राचार्य मनीष वर्मा ने अपने व्यक्तव्य में आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों को याद किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य, गीत, भाषण की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसका समस्त अतिथियों एवं शिक्षकों ने प्रशंसा की। स्वतंत्रता दिवस पर नगर का मुख्य समारोह जय स्तंभ चौक साजा में आयोजित हुआ जिसमें भी स्कूली बच्चों ने भाग लिया। समारोह की सफलता में समस्त आत्मानंद विद्यालय साजा के शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।