
खम्हरिया पुलिस ने 6 जुआरियों से 4730 रूपये एवं तास, मोटर सायकल किया जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 19 अगस्त को थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत सिल्हाटी चौक खम्हरिया के आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहें हैं की सुचना पर पुलिस थाना खम्हरिया स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर मौके से छ: जुआडियान पकडे़। थाना खम्हरिया में जुआ का 1 प्रकरण दर्ज कर 6 जुआडियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों वेदप्रकाश भुवार्य उम्र 38 साल साकिन वार्ड नं. 14 खम्हरिया, शेख आसिफ उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 11 खम्हरिया, गोविंद साहू उम्र 22 साल साकिन बनिया थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, शेख जुनैद उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 11 खम्हरिया, संदीप यदू उम्र 28 साल साकिन बनिया थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, जावेद बेग उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 14 खम्हरिया के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 4730 रूपये एवं 52 पत्ती तास व मोटर सायकल को जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि सुरेश राजपूत, आरक्षक बलदेव निषाद, अर्जुन धुर्वे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।