
प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय के बच्चों को टाई, बेल्ट एवं परिचय पत्र का किया गया वितरित!
प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय के बच्चों को टाई, बेल्ट एवं परिचय पत्र का किया गया वितरित!
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर- सुरजपुर-क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी टाई, बेल्ट एवं परिचय पत्र का वितरण जगरनाथ यादव पतंजलि योग समिति जिला योग शिक्षक सूरजपुर, संतोष सिंह पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रामनगर की विशिष्ट उपस्थिति में संस्था प्राचार्य सीमांचल त्रिपाठी द्वारा किया गया। विदित हो कि संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा विगत कई वर्षों से स्वयं के व्यय से टाई, बेल्ट एवं परिचय पत्र का वितरण कार्य किया जाता रहा है। उन्होंने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि शासकीय विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के मन में प्राइवेट विद्यालय में पढ़ने का भाव वहां के ड्रेस कोड को देखकर आता है, इसी के चलते प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर टाई, बेल्ट एवं परिचय पत्र का निर्माण विद्यालय मोनो के साथ किया गया है ताकि बच्चों के मन से प्राइवेट स्कूल में ना पढ़ पाने का मलाल निकाला जा सके, दूर किया जा सके। संस्था में अध्यनरत बच्चों को ठंड से बचाने के लिए समाजसेवी गुरजीत सिंह, अलख सामाजिक गुणवत्ता मंच विश्रामपुर तथा अग्रवाल महिला समिति सूरजपुर के सौजन्य से प्राप्त डार्क ब्लू रंग की स्वेटर टोपी का वितरण किया जाता है। संस्था की प्रधानमंत्री रजनी विश्वकर्मा एवं बाल कैबिनेट के अन्य मंत्रियां हर्षित होते हुए चर्चा में बताया कि इस वर्ष परिचय पत्र की डोरी अन्य वर्षो की तुलना में बेहद आकर्षक व अच्छी है क्योंकि इस साल परिचय पत्र की डोरी में विद्यालय का मोनो एवं नाम अंकित है जो प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर बना है। संस्था में दर्ज सभी बच्चों, शिक्षकों एवं मध्याह्न भोजन पकाने वाली सहायिकाओं को परिचय पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था में पदस्थ शिक्षक रिजवान अंसारी, श्रीमती एम0 टोप्पो, अन्नूलाल राजवाड़े, मध्याह्न भोजन सहायिकाओं श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े एवं नान दईया उपस्थित रहे।