
एसपी ने ली सोशल मीडिया मानिटरिंग एवं ‘प्रहरी’ ग्रुप की बैठक
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जनता और पुलिस के मध्य बेहतर संबंध बनाने ‘प्रहरी’ ग्रुप के माध्यम से सायबर संबंधी संदेश भेजने दिये निर्देश
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं कर्मचारियों को अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले पुलिस के सहयोगी व्यक्तियों/गुड सैमेंरिटन/प्रतिष्ठित व्यक्तियों को एक जुट करने व शासन एवं पुलिस की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु ‘प्रहरी’ व्हाटसाप ग्रुप तैयार किया गया हैं। इसी कडी में आज 24 अगस्त को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा सोशल मीडिया मानिटरिंग एवं ‘प्रहरी’ ग्रुप के थाना/चौकी के नामांकित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लिया गया। जिसमें सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जनता और पुलिस के मध्य दुरी खत्म करने के लिए ‘प्रहरी’ ग्रुप बनाया गया हैं, इस ग्रुप के माध्यम से थाना क्षेत्रों के प्रमुख, वरिष्ठजनों एवं अमजनों को जोडा गया हैं। जिसमें घटना के संबंध में जानकारी एवं सायबर जागरूकता से संबंधित जानकारी इस ग्रुप के माध्यम से आमजन तक पहुचाया जाना हैं। इस संबंध में सभी थाना/चौकी क्षेत्रों के ‘प्रहरी’ ग्रुप के संचालकों की बैठक लिया गया। जिन्हें ‘प्रहरी’ ग्रुप में अधिक से अधिक लोगों को जोडने हेतु कहा गया एवं ‘प्रहरी’ व्हाटसाप ग्रुप में जुडे़ लोगों का पुलिस के साथ बेहतर तालमेंल एवं समन्वय बनाने के उद्देश्य से ‘प्रहरी’ ग्रुप में रोजाना सायबर जागरूकता से संबंधित संदेश ग्रुप के माध्यम से आम जनता तक भेजने निर्देशित किया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर शांति भंग करने वाले प्रसारित सूचनाओं का संकलन एवं सतत निगरानी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।