
अपनी संस्कृति को कभी न छोड़े गुरु की सम्मान में मुंह न मोडे -डॉ अमित सक्सेना
डी ए वी पब्लिक स्कूल का नवीन सत्र की शुरुआत
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -अपनी संस्कृति को कभी न छोड़े गुरु के सम्मान में मुंह न मोडे यदि इन दो महत्वपूर्ण बातों को आप अपने जीवन में उतारेंगे सुख कभी ना हर मोर्चे पर अग्रणी रहेंगे
उक्त बातें डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के चेयरमैन डॉ अमित सक्सेना ने नवीन शैक्षणिक सत्र प्रवेश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
डीएवी स्कूल बिश्रामपुर में नए सत्र का प्रारंभ आज वैदिक यज्ञ और हवन से किया गया। इस पावन यज्ञ में डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के चेयरमैन डॉक्टर अमित सक्सेना एवं शिवानी महिला मंडल की अध्यक्ष आभा सक्सैना जजमान के रूप में शामिल रहे तथा विद्यालय के प्राचार्य हरीश कांत पाठक और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ तीसरी से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुए। विद्यालय परिवार के शारीरिक, आत्मिक और बौद्धिक विकास के लिए वैदिक हवन का आयोजन किया गया, तत्पश्चात चेयरमैन अमित सक्सेना ने अपने आशीर्वचन में माता पिता और गुरु की महिमा का बखान करते हुए विद्यार्थियों को उनका सम्मान करने के लिए कहा। उन्होंने असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय की सरल और सटीक व्याख्या करते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति परंपरा और अनुशासन का पालन करते हुए सत्य को आत्मसात करने और कठिन परिश्रम करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रेरणा दी। आचार्य के रूप में बलवीर त्रिपाठी और हीरालाल संस्कृत शिक्षकों ने शांति पाठ के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।












