
गरियाबंद : सलभ नाला पर फलस काजवे निर्माण शीघ्र पूर्ण होगी
जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत मैनपुर कला गांव में सलभ जलाशय नदी पर आने-जाने के रास्ते के बीच नदी में पुलिया निर्माण शीघ्र होगी। विगत दिवस एक दैनिक समाचार पत्र में पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी संबंधी खबर को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर नम्रता गांधी ने निर्माण कार्य क्रियान्वयन एजेंसी विभाग कार्यपालन अभियंता यांत्रिकी सेवा संभाग गरियाबंद को पुलिया निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने निर्देशित किया है। कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा अवगत कराया गया है कि कान्ट्रेक्टर द्वारा निर्माण कार्य के प्रति असमर्थता व्यक्त करने पर पुनः टेंडर आमंत्रित कर प्राप्त कोटेशन में से न्यूनतम दर पर कादरी हार्डवेयर मैनपुर को सामग्री सप्लाई हेतु आदेशित किया गया है। उक्त निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है। जिसे 30 मई 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।