
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कंडरका पुलिस ने कोचिये से 6 पौवा शराब किया जप्त
कंडरका पुलिस ने कोचिये से 6 पौवा शराब किया जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, जिसके तहत 23 अगस्त को ग्राम खंगारपाट चौकी कंडरका थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 कोचिये के विरूद्ध धारा 34 (1) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। कोचिये मनोज कुर्रे उम्र 35 साल साकिन खंगारपाट से 6 पौवा देशी मसाला शराब किमती 660 रूपये बिक्री रकम 220 रूपये कुल जुमला 880 रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।