
Ambikapur News : पीएम आवास की राशि या खाता खुलवाने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति को न दें राशि……..
पीएम आवास की राशि या खाता खुलवाने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति को न दें राशि……..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि या बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर हितग्राहियों से पैसे की मांग की शिकायत को कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा गंभीरता से लेते हुए जनपद सीईओ को ग्राम पंचायतो में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को आवश्यक निर्देश जारी करने निर्देशित किया है। निर्देश के परिपालन में जनपद सीईओ एसएन तिवारी द्वारा सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को हितग्राहियों को जागरूक करने के लिए किसी भी व्यक्ति को आवास या खाता खुलवाने के नाम पर पैसे न देने संबंधी मुनादी कराने कहा गया है।
तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत हर्रा टिकरा की पीएम आवास हितग्राही सनियारो द्वारा शिकायत की गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवास की किश्त और खाता खोलने के नाम पर 1 हजार रुपये की मांग की गई लेकिन उसने नही दी। उन्होंने हितग्राही को भविष्य में किसी अज्ञात व्यक्ति को राशि नही देने तथा आवास की राशि या खाता के संबंध में सरपंच सचिव या रोजगार सहायक से संपर्क करने की समझाईश दी।