
सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 कोचियों से 35 पौवा शराब किया जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। जिसके तहत 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के ग्राम मोहभट्ठा तालाब के पास एवं ग्राम बहेरा कुसमी आरोपी के झोपडी में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 2 प्रकरण दर्ज कर 2 कोचियों के विरूद्ध धारा 34 (1) एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। कोचियों आकाश निषाद पिता कुमार निषाद उम्र 21 साल साकिन मोहभट्ठा थाना बेमेतरा, गंगाराम पारधी पिता गजेराम पारधी उम्र 65 साल साकिन बहेरा कुसमी से 35 पौवा देशी मशाला शराब किमती 3850 रूपये बिक्री रकम 700 रूपये कुल जुमला 4550 रूपये एवं एक मोटर सायकल को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, सउनि ईतवारी डेहरे, प्रधान आरक्षक हेमंत साहू, रविन्द्र तिवारी, आरक्षक मनीष मिश्रा, राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।