
आंगनबाड़ी में वजन त्यौहार मनाया गया
बेमेतरा – शहर के वार्ड क्रमांक 11 के आंगनबाड़ी में सोमवार को वजन त्यौहार मनाया गया। पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि कुपोषण मुक्ति हेतु सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। वजन त्यौहार में बच्चों का वजन, ऊंचाई मापकर उनकी उम्र के आधार पर कुपोषण का आंकलन किया जाता हैं। महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक हेमलता मानिकपुरी ने बताया कि बच्चों में कुपोषण दर के आंकलन हेतु हर साल वजन त्यौहार का आयोजन प्रत्येक आंगनबाड़ी में किया जाता हैं। जिसमें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता हैं। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा पाठकर, क्षमा साहू आंगनबाड़ी सहायिका पूर्णिमा यादव, सुनीता यादव एवं वार्डवासी उपस्थित थे।