
ग्राम पंचायत बुरजाबहाल के हाई स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया!
केसरी साहू/मैनपुर ब्लॉक के आने वाले ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में साला प्रबंधक विकास समिति के द्वारा शिक्षकों को शील्ड और साल देकर सम्मानित किया गया शिक्षक दिवस के अवसर पर साला के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत भाषण और नित्य कार्यक्रम भी किया गया ज्ञात है कि गत वर्ष हाई स्कूल बुरजाबहाल का परीक्षा परिणाम गरियाबंद जिले के हाई स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान रहा जिसमें शिक्षकों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन क्या गया इस अवसर पर गरियाबंद जिले के कलेक्टर श्रीमान आकाश छिकारा जी के द्वारा संस्था को सम्मानित किया गया शिक्षक दिवस के मौके पर s m d c के सदस्यों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया इसीलिए शिक्षक दिवस के दिन साला विकास समिति के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें से सम्मानित करने वाले शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमान लक्ष्मण नागेश जी छबिलाल नागेश जयराम साहू सरपंच प्रमिला नेताम सरपंच पति चंद्रध्वज नेताम उप सरपंच भीमलाल यादव गणपति नागेश खामसिंह मरकाम घेनुरम नागेश और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।