
भूपेश बघेल की किसान हितैषी योजनाओं से अन्नदाता हैं खुशहाल – आशीष छाबड़ा
किसान कुटीर लोकार्पण 13.11 लाख सहित 91.67 लाख रुपए विकास कार्य की रखी आधारशिला
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेवा सरकारी समिति मर्या लेंजवारा में आयोजित लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम भगवान बलराम के तैल चित्र में माल्यार्पण कर किसान कुटीर भवन निर्माण 13.11 लाख का फीता काट लोकार्पण सहित बस्ती में सीसी रोड़ सहित नाली निर्माण कार्य 91.67 लाख रुपए कार्य का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि किसानों की बेहतरी छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं में से एक हैं। किसान साथी कड़ी धूप में तपस्या कर हर परिवार के थाली में अन्न मुहैया कराता हैं, ऐसे अन्नदाता किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखना और उनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं। सरकार ने सहकारी समिति के अंतर्गत किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर भवन का निर्माण कराया गया हैं, ताकि यहां आने वाले किसान भाईयों को विश्राम, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध हो सकें, किसान साथी आसानी से अपनी उपज बेच सकें। धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार हितकारी निर्णय ले रहे हैं, इसी कड़ी में किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया हैं, किसानों को अब समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान बेचने की सुविधा मिलेगी, पहले धान बेचने की सीमा प्रति एकड़ 15 क्विंटल प्रति एकड़ थी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में लिए इस निर्णय से प्रदेश के किसान साथी उत्साहित हैं। किसानों द्वारा मेहनत से उपजाए दाने दाने की पूरी किमत देने वाले इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं। 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी होने से किसानों के जेब में अधिक पैसा पहुंचेगा, जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होगा, साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी, साथ ही आने वाले समय में धान का समर्थन मूल्य 2800 रुपए प्रति क्विंटल से सरकार द्वारा खरीदी करेगी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सहित किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में नये उत्साह का संचार हुआ हैं। खेतों से दूर हो रहें किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा हैं। प्रदेश में भूपेश सरकार जब से छतीसगढ में आईं है तब से गांव, गरीब, किसान खुशहाल हैं, सरकार का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के लोगों का विकास करना हैं। आज प्रदेश सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा कीमत पर किसानों का धान खरीद रही हैैं। किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर वर्ग का समुचित विकास किया है, किसानों के हित में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। किसानों को कृषि उपजों का सर्वाधिक मूल्य दिया, प्रदेश में तिलहन, दलहन और कोदो-कुटकी की भी ख़रीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। किसानों को सभी न्याय योजनाओं की किश्त समय पर मिल रही हैं, राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से हमारे अन्नदाता खुशहाल हैं। इस अवसर पर हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, कविता साहू अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, कामता प्रसाद परगनिया अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति लेजवारा, मौजीराम साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, रवि परगनिहा अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस, अंबालिका साहू सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा, मनहरन पाठक सरपंच, सूर्यप्रकाश शर्मा, मुकुंद परगनिहा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, ईश्वर सिन्हा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, युवराज साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, राजेश दुबे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, फत्ते राम साहू, रवि रजक, राजेश चंदेल, राजू साहू, नेहा सुराना, डोमार साहू, चेतन साहू, शरद साहू, सुरेश साहू, लवकुश साहू, राजेंद्र साहू, परेटू गोड, हुलास राम साहू, कलेश साहू, प्रदीप परगनिहा, अर्पित परगनिहा, नमन परगनिहा, महेतरू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।