
भाजपा की परिवर्तन यात्रा 19 को पहुंचेगी बेमेतरा
बेमेतरा – भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ मंगलवार 12 सितंबर को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बस्तर की आराध्य देवी मांई श्री दंतेश्वरी देवी के आदिशक्ति पीठ दंतेवाड़ा में हरी झंडी दिखा कर दिया हैं। परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा में भारी उत्साह का माहौल हैं। यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां जोरशोर से हर जगह देखने को मिल रही हैं, इसी कड़ी में 19 सितंबर को यात्रा बेमेतरा जिला पहुँच जाएगी, जहाँ उमरिया में स्वागत व नवागढ़ में सभा के बाद बेमेतरा स्कूल मैदान में सभा होगा। रात्रि विश्राम के बाद 20 सितम्बर सुबह प्रेस कांफ़्रेस के बाद बेमेतरा से यात्रा देवरबीजा पहुँचेगी जहाँ स्वागत किया जाएगा, फिर यात्रा कोदवा आयेगी, वहां भी स्वागत होना हैं। परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए बेरला व भिभौरी मंडल की संयुक्त बैठक महाराणा प्रताप भवन में संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू, राहुल टिकरिहा, मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल, यशवंत वर्मा उपस्थित थे।अवधेश सिंह चन्देल ने कहा कि दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा निकल चुकी हैं, जनता ये कांग्रेस के सरकार को बदलने को तैयार हैं, यात्रा से पूरे भाजपा में उत्साह हैं। राजेन्द्र शर्मा ने कहा भाजपा अब चुनावी मोड हैं, पूरे कार्यकर्ता तैयार हैं। हम सबको मिलकर इस यात्रा को सफल बनाना हैं और सभी सहयोग से भाजपा का सरकार बनना तय हैं। इस अवसर पर मंडल पदाधिकारी शक्तिकेन्द्र के प्रभारी संयोजक सहसंयोजक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।