
गरियाबंद : सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत
केशरी साहू/ न्यूज रिपोर्टर/गरियाबंद /गरियाबंद जिले में एक सड़क हादसे ने सीआरपीएफ जवान की जान ले ली। मृत जवान जम्मू में श्रीनगर के बड़गाम में पदस्थ था। वह छुट्टियों में अपने गृहग्राम गरियाबंद आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार मृतक शादी समारोह में शामिल होने बालोद गया हुआ था। इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा हैं की मृतक जवान सढोली गांव का रहने वाला था और जम्मू में 25वीं बटालियन में जीडी कांस्टेबल के पद पर पदस्थ था। जवान की मौत से घर और पूरे गाँव में मातम पसर गया हैं।












