खेल

विराट कोहली दिखे पुराने रंग में, ठोका शानदार शतक, बनाया ये बड़ा रिकार्ड

नई दिल्ली  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली ने शानदार शतक जड़ा है। सीरीज में उनका यह दूसरा शतक है, जबकि वनडे करियर में उनका 46वां शतक है। विराट कोहली ने सिर्फ 85 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

विराट कोहली की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली चार वनडे पारियों में वह तीन शतक जड़ चुके हैं। और विराट कोहली के शतकों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक उनके 74वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरे हो चुके हैं। सीरीज के पहले वनडे में कोहली ने 113 रन बनाए थे। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में भी कोहली ने 113 रन की पारी खेली थी।

कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम 

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

वनडे सीरीज के तीसरे मैच में कोहली ने वनडे क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वर्ल्ड के 5 सबसे सफल वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में एंट्री हो गई है। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच से पहले उन्होंने 267 वनडे मैचों में 12588 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 62 रन का आंकड़ा छूते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया।

बता दें कि  इस वनडे में कोहली से पहले शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा है। उन्होंने 116 रन की बेहतरीन पारी खेली।

एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक

•    विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक

•    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक

•    रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक

•    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!