
दो मोटरसाइकिल मे जबरदस्त भिड़ंत दो युवकों की मौत दो घायल, रविंद्र नगर में मचा कोहराम
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर/दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत में बाईक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवकों का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है जिन की हालत गंभीर बताई जा रही। इस दुखद घटना से रविंद्र नगर में कोहराम मच गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम रविंद्रनगर निवासी अभिषेक बैरागी आत्मज तपन बैरागी उम्र 24 वर्ष ,बलराम दास आत्मज कार्तिक दास उम्र 25 वर्ष, पुनीत विश्वास आत्मज पप्पू विश्वास इन तीनों मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक फतेहपुर से घर वापस लौट रहे थे जबकि फतेहपुर निवासी सोनू अंबिकापुर से अपना ग्राम फतेहपुर जा रहा था जो बाइक की तेज रफ्तार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमे ग्राम पंचायत रविंद्र नगर के अभिषेक बैरागी एवं बलराम दास का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पुनीत विश्वास जीवन मृत्यु से संघर्ष अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में कर रहा है वही फतेहपुर निवासी सोनू का भी गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। घटना बीती रात लगभग 10 बजे की है। मृतक अभिषेक बैरागी, बलराम दास एवं पुनीत विश्वास गहरे मित्र थे जो बीती रात किसी पार्टी में फुल का डेकोरेशन करके घर वापस आ रहे थे। मृतक अभिषेक बैरागी बलराम दास एवं घायल पुनीत विश्वास अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। घटनास्थल बिलासपुर रोड सरवाड़ बैरियर के पास रात्रि 10:00 बजे की है।
इस दुखद दुर्घटना की जानकारी जैसे ही ग्राम रविंद्रनगर पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया ।माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप दिया है।शव को देखते परिवारों में भूचाल आ गया मां-बाप परिजनो का रो-रो कर बेहाल है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए रविंद्र नगर के समीप स्मशान मे गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया ।इस दौरान काफी संख्या में लोग गमगीन माहौल में दोनों युवाओं को विदाई दी ।