
इंदौर में फैला ऑनलाइन ठगी का जाल! 5 महीने में 10 लोगों को बनाया शिकार, OLX, KYC Update, Uber Customer Care के नाम पर की लाखों की धोखाधड़ी
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। शहर में ऑनलाइन के माध्यम से 5 महीने में करीब 10 लोगों के साथ लाखों की ठगी की गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दरअसल, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 5 महीने में ठगी करने वाली गैंग ने 10 लोगों को अपना शिकार बनाया। उनके साथ लाखों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। फरियादियों ने पुलिस को बताया कि किसी ने ओएलएक्स (OLX) पर सोफा सेट (Sofa Set) बेचने के नाम पर अकाउंट से पैसे निकाल लिए, तो किसी ने बैंक का केवाईसी अपडेट (Bank KYC Update) करने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए।एक फरियादी को उबर कस्टमर केयर (Uber Customer Care) का अधिकारी बताकर स्केनर भेजा और अकाउंट से पैसे निकाल लिए। सभी फरियादियों ने लसूड़िया पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की है। लसूड़िया पुलिस ने 22/10/2022 से 16/02/2023 तक के 10 फरियादियों की एक एफआईआर दर्ज की है। जिसमें पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक अकाउंट की जानकारी निकाली जा रही है। इन अकाउंट नंबरों से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की FIR दर्ज कर उन्हें संतुष्ट तो कर दिया, लेकिन उनका पैसा उन्हें कब और कैसे मिलेगा इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है।इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) में भी ऑनलाइन के 10 से अधिक आवेदन प्रतिदिन पहुंचते हैं। जिसमें से कुछ आवेदनों में क्राइम ब्रांच पैसा वापस करवा पाती है, बाकी 9 आवेदनों में फरियादियों को क्राइम ब्रांच या थानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क और जागरूक रहना जरूरी होगा।
प्रदेशखाबर् डॉट कॉम भी सभी लोगों से गुजारिश करता है, किसी भी अनजान की बार कोड (Bar Code) पर पैसे ट्रांजैक्शन (Money Transaction) करने से पहले एक बार अवश्य देख लें कि पैसे कितने ट्रांजैक्शन कर रहे हैं, सही व्यक्ति को जा रहे हैं या नहीं। इसके साथ ही मोबाइल (Mobile) पर आने वाली कोई भी पेमेंट लिंक पर क्लिक ना करें। इससे आपका मोबाइल भी हैक (Phone Hack) हो सकता है।