
डीएवी स्कूल जांता के अभिभावकों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
बेमेतरा – डीएवी स्कूल जांता क्षेत्र का एक मात्र सीबीएसई विद्यालय व जिला का एक मात्र डीएवी विद्यालय हैं। संस्था के प्राचार्य पीएल जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि आज हम सामुदायिक भागीदारी के माध्यम के तहत एक जन आंदोलन उत्पन्न करने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने के लिए व भारत सरकार द्वारा इस वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके कार्यान्वयन पर प्रोत्साहन प्रदान करना, संपूर्ण स्वच्छताओं के महत्व का प्रचार-प्रसार करना, प्रत्येक व्यक्ति का व्यवसाय के रूप में स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करना है। लोगों के दिलो में जागरूकता के साथ दृढ़ संकल्प लेना हमारा कर्तव्य हैं। इस अवसर पर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता विद्यालय परिवार के द्वारा ग्राम पंचायत जांता के पास श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन अनुसार आज एक अक्टूबर, एक घण्टा श्रम दान दस बजे से ग्यारह बजे स्थान ग्राम पंचायत भवन जांता में किया गया। इस आयोजन में सरपंच, उपसरपंच, पंचगण एवं ग्राम प्रमुख, ग्राम जांता के वरिष्ठ नागरिकों व डीएवी के प्राचार्य सहित विद्यालय के लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राएं व अभिभावकों ने भी इस विशेष आयोजन के भागीदारी बनें। साथ ही भारत माता की जय, महात्मा गांधी की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय ये विभिन्न जयकारों के साथ व स्वच्छता अभियान नारा के साथ-साथ ग्राम पंचायत से स्वच्छता रैली निकली गई।