
जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
बेमेतरा – जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के द्वारा स्वच्छता अभियान 3.0 के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन ग्राम कुसमी के विभिन्न स्थलों पर किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज 1 तारीख को 1 घंटे सुबह 10 बजे से मेगा सफाई अभियान का आह्वान किया गया। यह अभियान भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया। साथ ही भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के महत्वाकांक्षा को पुष्ट करना रहा। इस अभियान में जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा रैली निकाल कर ‘स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा हैं’, ‘गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी’, ‘बापू के सपनों को साकार करना हैं, स्वच्छ भारत के उनके सपने में रंग भरना हैं’ जैसे नारों से ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। श्रमदान में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी सिंह, शिक्षकगण, सभी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस अभियान में कुसमी के बाजार, चौराहा, सब्जी मंडी, अस्पताल एवं हायर सेकंडरी स्कूल, प्राथमिक स्कूल परिसर के आसपास में फैली गंदगी की सभी जगह से सफाई की गई। विद्यालय के छात्रों द्वारा ‘कबाड़ से जुगाड़’ जैसे उपयोगी तरीकों से स्वच्छता के उपकरणों का निर्माण कर स्वच्छता अभियान में सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया। आज के आयोजन का मुख्य विषय ‘स्वच्छता ही सेवा’ रहा। विद्यालय के इस आयोजन की ग्रामवासीयों, ग्राम प्रधान, नगर एवं ग्राम पंचायत की सभी समितियों ने जवाहर नवोदय बेमेतरा परिवार के सराहनीय कार्य की भूूरी भूरी प्रसंसा की।