
मेगा संकुल स्तरीय सुपर गर्ल्स कार्यक्रम हायर सेकंडरी स्कूल तेतलखुटी में सम्पन्न
केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मेगा संकुल स्तरीय सुपर गर्ल्स कार्यक्रम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तेतलखुटी के प्रांगण में सम्पन्न हुआ जिसमें पांचो संकुल तेतलखुटी झरगांव मुचबहल बुरजाबहाल एवं आड़पाथर के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बालिकाएं भाग लेकर अपने अपने कला का प्रदर्शन किया जिसमें गायन नृत्य एवं चित्रकला का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो बालिकायें उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उसको प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयन कर ब्लॉक स्तरीय भाग लेने हेतु प्रोस्ताहन कर प्रसस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में निलाधर साहू भूतेश्वर साहू लंबोदर साहू गोपाल साहू जयसिंह ठाकुर श्रीमती मोहना नेताम सरपंच शुभोराम मांझी प्राचार्य एस के धिरहे सभी प्राचार्य गण सभी समन्यवक सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।