छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

भूपेश सरकार इस वर्ष प्रति एकड़ 20 क्विंटल सहित 28 सौ रुपए में करेगी धान की खरीदी – आशीष छाबड़ा

भूपेश सरकार इस वर्ष प्रति एकड़ 20 क्विंटल सहित 28 सौ रुपए में करेगी धान की खरीदी – आशीष छाबड़ा

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

ग्राम डगनिया (ख) में 80.49 लाख रुपए एवं ग्राम चोगीखपरी 36.70 लाख रुपया के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण सहित भूमिपूजन किये

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डगनिया (ख) एवं ग्राम पंचायत चोगीखपरी में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में माल्यार्पण कर डगनिया (ख) में मंडी बोर्ड से सीसी रोड निर्माण 23 लाख, भवन में ग्रिल निर्माण 2 लाख एवं चोगीखपरी में शीतला मंदिर में ज्योति कक्ष 2 लाख का लोकार्पण सहित मंडी बोर्ड से सीसी रोड़ निर्माण 47.29 लाख, बाजार चौंक सिमेटिकरण 3 लाख, सीसी रोड़ निर्माण 2.60 लाख, सीसी रोड़ निर्माण 2.60 लाख सहित चोगीखपरी में ठेठवार (यादव) समाज भवन 5 लाख, मंडी बोर्ड से सीसी रोड 24.50 लाख, सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख, सीसी रोड़ निर्माण 2.60 लाख रुपए के विकास कार्यों का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए। साथ ही ग्रामवासियो की मांग पर डगनिया (ख) में शीतला मंदिर में ज्योती कक्ष हेतु 5 लाख एवं चोगीखपरी सहित नारधी में मुक्तिधाम शेड निर्माण कार्य की घोषणा किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक स्वर्णिम दिवस के रूप के जाना जायेगा, डगनिया एवं चोंगीखपरी के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, दोनों गावो में विकास कार्य प्रगति पर हैं, विकास कार्य लगातार बढ़ते कदम पर स्थापित हो रही हैं, अनेकों ऐसे विकास कार्य है जो लगातार गति के साथ चल रहा हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। प्रदेश के किसान भाईयो की चेहरे में खुशी की लहर है, राज्य में विगत पौने पांच वर्षो में सर्वांगीण विकास हुआ, सरकार पुरखों के बताए गए रास्तों पर चलकर प्रदेश के सभी वर्गाें का सम्मान के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कई कल्याणकारी योजना लागू कर एक अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं से लाखों किसानों, मजदूरो, महिलाओ, युआवो को सीधा लाभ मिल रहा हैं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किसान, मजदूर, महिला, युवा सहित सभी वर्ग खुश है, कांग्रेस की भूपेश सरकार किसानो की वास्तविक हितैषी हैं। प्रदेश में सरकार बनते ही किसान साथियों के करोड़ों रुपए के कर्जा माफ किए तथा 2500 सौ रुपए क्विंटल में धान खरीदी की साथ ही इस वर्ष 2640 एवं 2660 रूपये में धान की खरीदी प्रति क्विंटल के हिसाब से की, जबकि पूरे भारत वर्ष में किसी भी अन्य राज्य सरकार द्वारा किसानों को धान का इतना समर्थन मूल्य नही दिया जा रहा हैं, इस वर्ष धान की खरीदी प्रति एकड़ 15 किवंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रती एकड़ के हिसाब से करने वाली हैं, साथ ही धान का 2800 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी करेगी, ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका एवं रोजगार को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जा रहा है, हमारे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सांकरा के गौठान में महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना हुई है, गौठनों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करने की परिकल्पना अब धीरे-धीरे आकार लेने लगी हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना के अनुरुप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गांवों में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग स्थापित कर लोगों को रोजगार और आमदनी के साधन से जोड़ा जा रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि गांव को समृद्ध, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए जरूरी है कि गांव के लोगों को छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों के माध्यम से गांव में ही रोजगार और आय के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। छत्तीसगढ़ के गांव उत्पादन का केंद्र बने और व्यापार जैसी गतिविधियों का संचालन शहरों से हो. कृषि और उद्यानिकी फसलों के साथ-साथ लघु वनोपजों के संग्रहण के साथ-साथ की वैल्यू एडिशन का काम भी गांव में हो, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के माध्यम से प्रदेश में आत्मनिर्भर की नई संभावनाएं विकसित की गई, गौठानों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा हैं। गौ पालकों से गोबर खरीदने के साथ गौ संरक्षण और पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है, प्रदेश के किसान, महिलाएं, युवा, मजदूर लाभान्वित हो रहे है, जिससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के परम्परागत खेलों को बढ़ावा दिया है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है, इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति और परंपरा से अवगत कराना है, खेल न केवल मनोरंजक हैं बल्कि अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए भी फायदेमंद हैं, छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है इन खेलों में लोगों की खासी दिलचस्पी है, छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र के बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर टीआर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, प्रवीण शर्मा पूर्व सरपंच, प्रकाश गायकवाड़ सरपंच, द्रोप्ति भागीरथी सरपंच, मदन सिन्हा, संदीप राजपुत अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, मोतीलाल मारकंडे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, योगेश साहू, उत्तम गुप्ता, व्यास नेताम, डोमन दास, दिनेश कुर्रे, मोहित सिन्हा, झग्गर चंदेल, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, बलराम पटेल, बलदाऊ यादव, गुलाब चंद, मुन्ना यादव, आंनद राम साहू, चिंताराम भारती, अर्पित परगनिया, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविदा राजपूत, नोहर सिंह, संतोष बारले, जगमोहन पाल, जोहन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!