
अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार
रायपुर (वीएनएस)। रायपुर को नशा मुक्त बनाने रायपुर पुलिस ने जन-जागरूकता मुहिम ‘‘हैलो जिंदगी’’ शुरू की है। इसके तहत नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई कर इसे जड़ से समाप्त करने के सम्पूर्ण प्रयास करते हुए इस काले कारोबार में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में 28 जुलाई को थाना खरोरा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांगतर्गत ग्राम केसला स्थित मकान में अवैध रूप से शराब रखा है, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 01 व्यक्ति उपस्थित पाया गया पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम उमाकांत वंशे बताया। मकान की तलाशी लेने पर मकान में शराब बरामद हुई। शराब रखने/भण्डारण करने के संबंध में उमाकांत वंशे से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी उमाकांत वंशे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 107 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 12,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 517/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार आरोपी चतुर राम धीवर के कब्जे से 20 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 150/- रूपये जुमला कीमती लगभग 2650/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 519/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
उमाकांत वंशे पिता खेदू राम वंशे उम्र 31 साल निवासी केशला वार्ड क्र.14 थाना खरोरा जिला रायपुर।
चतुरराम धीवर पिता शत्रुहन धीवर उम्र 40 साल ग्राम धिवरा थाना खरोरा जिला रायपुर।