
इस बार बेमेतरा विधानसभा चुनाव में ईवीएम से पहले संतो का चिमटा बजेगा – महंत सर्वेश्वर दास
राम मंदिर न्यास की करोड़ों की भूमि वापस दिलाने आगे आये अखाड़े के संत महंत
बेमेतरा – बेमेतरा में राम मंदिर न्यास की 5 एकड़ कृषि भूमि जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य करोड़ों रूपये की हैं, को काँग्रेस के स्थानीय विधायक द्वारा कोविड काल के दौरान प्रशासन पर दबाव बना अपने परिजनों के नाम कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया हैं। नगर पालिका की पार्षद नीतू कोठारी के आमरण अनशन के 6 वे दिन प्रदेश भर के साधु समाज और अखाड़ा के संत महंत बेमेतरा के राम मंदिर प्रांगण में समर्थन के लिए पहुँचें। निर्मोही अखाड़े के संत दानेश्वर दास ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल नहीं बल्कि अपने ईष्ट प्रभु राम की जमीन की लड़ाई लड़ने आये हैं। मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश में राम वन गमन पथ बना रहे हैं, वहीं उनके बेमेतरा विधायक राम की जमीन हड़प षड्यंत्र कर मुख्यमंत्री के सत्कर्मो पर पानी फेर रहे हैं, ऐसे भ्र्ष्टाचारी विधायक को तुरंत पार्टी से बाहर कर राम मंदिर न्यास की करोडो की जमीन मंदिर ट्रस्ट को वापस दिलाने का पुण्य कर्म भी करना चाहिए, वरना ऐसे पापी विधायकों के करतूत से उनके भी पुण्यफल नष्ट हो जाएंगे। चित्रकूट धाम से आये महंत सर्वेश्वर दास ने कहा कि आज समर्थन के लिए संत महंत और अखाड़ो ने अपने प्रतिनिधि भेजे हैं, कल अगर नियत खोर विधायक अपने हठ में रहा, सत्ता के घमंड में रहा तो राम सेवक उसके घमंड को तोड़ उसे सत्ता से बाहर फेंक देंगे, राम मंदिर न्यास की हड़पी जमीन के एक एक इंच को हम वापस लेकर रहेंगे, इस बार चुनावों में ईवीएम से पहले संतो, महंतो का चिमटा बजेगा, मन्दिर की भूमि वापस करे बिना इसके कोई बात नही बनेगी, संतो की कृपा पाने का यत्न करें, वरना संतो के कोप से सत्ता से च्युत पाताल लोक में भी जगह न मिलेगी। 6 दिन से बिना अन्न ग्रहण किये अनशन पर बैठी नीतू कोठारी ने कहा यह सत्य और न्याय की लड़ाई है, इसे राजनीतिक चश्में से नहीं देखा जाना चाहिए, जब तक इस शरीर मे प्राण हैं मैं अन्याय के खिलाफ लड़ते रहूँगी, लोगों से मैं कहना चाहूंगी आप अन्याय के खिलाफ लड़े, अगर लड़ नहीं सकते तो जो लड़ रहा हैं उसके समर्थन में खड़े रहें, यह भी नहीं कर सकते तो कम से कम लोगों के बीच चर्चा तो जरूर करें, घरों में भगवत कथा, अखंड रामायण करवाने वाले भक्तों की चुप्पी अब चुभती हैं, अनशन से जमीन मेरे नाम नहीं होने वाली, मेरा कोई निजी लाभ नहीं, मंदिर की जमीन मंदिर को मिल जाये बस इतनी सी बात हैं।
समाज सेवी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, गौ भक्त राजा पांडेय, अधिवक्ता आदित्य सिंह राजपूत, सर्व समाज के प्रतिनिधि रोशन दत्ता सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नगरवासियों ने साधु समाज के महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास, महंत गोपाल शरण दास, महंत बसंत बिहारी दास, महंत मधु दास, महंत सुरेन्द्र दास, सन्यासी, निर्मोही, नागा, दिगंबर, पंचदासनाम, जूना, अग्नि, महानिर्वाणी अखाड़े के समर्थन पर आभार व्यक्त किया।