
संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट में कर्मचारी टू और फोर व्हीलर से पीछे गेट से करेंगे आना जाना
मुख्य गेट से पैदल कर्मचारियों को धारण करना होगा परिचय पत्र
कर्मचारी को सुविधा को देखते जारी किया आदेश
बेमेतरा – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में कल 21 अक्टूबर शनिवार को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। विधानसभा सामान्य नामांकन के लिए प्रत्याशियों का संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन दो पहिया (टू व्हीलर) और चार पहिया वाहन (फोर व्हीलर) आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिकारीयों, कर्मचारीयों को कार्यालय के पिछले (पीछे) जिला पंचायत कार्यालय के पास से आने-जाने की व्यवस्था की गयी हैं। अपर कलेक्टर के हस्ताक्षरित जारी आदेश में कहा गया हैैैं कि कार्यालय के मुख्य द्वार से आने जाने वाले पैदल अधिकारी कर्मचारी अपना कार्यालयी परिचय पत्र लेकर प्रवेश करें, ताकि सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश देने में असुविधा न हो। कार्यालय के पीछे जिला पंचायत कार्यालय की ओर गेट से आने वाले अधिकारी कर्मचारी भी अपना कार्यालीन परिचय पत्र धारण कर कर ही प्रवेश करें।