
छत्तीसगढ़राजनांदगांवराज्य
टिका लगाने के पूर्व रक्तदान करने की अपील
टिका लगाने के पूर्व रक्तदान करने की अपील
कोरोना महामारी पूरे भारत मे अपना प्रकोप दिखा रहा है, वही दूसरी और अन्य बीमारियों से जूझती हुई मरीजो के लिए रक्त की आवश्यकता हो रही है युवारक्तवीर समूह के अध्यक्ष गुलशन पटेल जी ने बताया कि जिले में लॉक डाउन के कारण रक्तदाता रक्तदान करने ब्लड बैंक नही पहुच पा रहे है , पर भी क्षेत्र के संस्था युवारक्तवीर समूह द्वारा लगातार रक्तदान कर लोगो की जान बचाई जा रही है।
कोरोना टीका लगवाने के बाद आप 3 माह तक रक्तदान नही कर पाएंगे तो एक निवेदन आप टिका लगवाने से पहले रक्तदान जरूर करे जिससे 3 माह तक किसी जरूरत मंद को रक्त की कमी न हो। साथ ही जिस भी सज्ज्न को कोरोना से स्वस्थ हुए 28 दिन हो गया हो तो वह प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आये।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…..