
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक आज सरगुजा, बलरामपुर तथा जशपुर जिले के प्रकरणों की करेंगी सुनवाई!
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक आज सरगुजा, बलरामपुर तथा जशपुर जिले के प्रकरणों की करेंगी सुनवाई
अम्बिकापुर / महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीड़न संबंधित जिला सरगुजा, जिला बलरामपुर एवं जिला जशपुर से प्राप्त प्रकरणों की संयुक्त सुनवाई आयोग की गठित न्यायापीठ द्वारा आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक एवं सदस्यों द्वारा 24 जुलाई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे कार्यालय जिला पंचायत अम्बिकापुर के सभाकक्ष में की जाएगी।