
बलरामपुर कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैकरा व कांग्रेस के समर्थन के लिए कर रहें सघन प्रचार : सुनील सिंह
बेमेतरा – बलरामपुर कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैकरा कांग्रेस के समर्थन के लिए बासेन,कोटडीह,भेन्डरी,कोदौरा,सेमराकठरा सहित विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने किया, धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहें हैं। सुनील सिंह ग्रामीणजनों से डोर टू डोर भेंट मुलाकात कर जन समर्थन जुटा रहें। कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद लगातार जनसंपर्क कर अपने और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें हैं। उनके साथ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजन कंधे से कंधे मिला कर चल रहें हैं, भूपेश बघेल के पांच साल के विकास कार्यो से ग्रामीणों में काफी उत्साह हैं।