
अंबिकापुर -निजामुद्दीन, निजामुद्दीन- अंबिकापुर ,जबलपुर- अंबिकापुर ,अंबिकापुर -जबलपुर ट्रेन रद्द
अंबिकापुर -निजामुद्दीन, निजामुद्दीन- अंबिकापुर ,जबलपुर- अंबिकापुर ,अंबिकापुर -जबलपुर ट्रेन रद्द
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -मध्य एन आई वर्क के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर ने अपनी 44 ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिसमें अंबिकापुर निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन एवं अंबिकापुर जबलपुर भी शामिल है।
जानकारी के अनुसारदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने अपने डब्ल्यू सी आर जबलपुर को जोड़ने वाली अंतिम रेलवे स्टेशन न्यू कटनी केबिन एवं न्यू कटनी के मध्य एन आई वर्क के कारण अपनी 44 ट्रेन को रद्द कर दिया है, तथा 7 ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरे रूट से चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें अंबिकापुर निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन क्रमांक 04043 एवं 04044 निजामुद्दीन अंबिकापुर तथा अंबिकापुर जबलपुर क्रमांक 11266 जबलपुर अंबिकापुर ट्रेन क्रमांक 11265 एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। अंबिकापुर निजामुद्दीन एवं निजामुद्दीन अंबिकापुर सप्ताहिक ट्रेन 20 सितंबर से 29 सितंबर तक तथा जबलपुर अंबिकापुर अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन15 सितंबर से अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी। रेलवे के सूत्र बताते हैं कि न्यू कटनी से न्यू कटनी केविन को जोड़ने का यह एन आई कार्य लगभग 18 दिनों तक चलने वाला है। उसके बाद यह गाड़ियां पुनः पटरी पर लौटेगी।